सर्वधर्म प्रार्थना के साथ हुआ शिविर का समापन

ram

बूंदी। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बूंदी के तत्वाधान में आयोजित किए जा रहे डीएलएड ग्रुप वार्षिक शिविर का समापन सर्वधर्म प्रार्थना के साथ हुआ। सर्वधर्म प्रार्थना में मुख्य अतिथि जिला मुख्य आयुक्त डॉ महावीर कुमार शर्मा रहे। सीओ स्काउट सुरेन्द्र कुमार मेहरड़ा ने बताया कि मुख्य आयुक्त महोदय द्वारा दीप प्रज्वलित कर सर्वधर्म प्रार्थना शुरू की गई। जिसमें सभी धर्मों की प्रार्थना की जाती हैं । शिविर में 104 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। पाठ्यक्रमानुसार शिविर में सभी गतिविधियां करवाई गई। जिला मुख्य आयुक्त ने कहा कि स्काउट गाइड एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का संगठन है, आप सभी इसमें रहकर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय शिविरों में सहभागिता कर सकते हैं। बच्चों को राष्ट्रपति अवार्ड तक पहुंचाना चाहिए।समापन समारोह का संचालन ट्रेनिंग काउंसलर राजेंद्र प्रसाद सरोया द्वारा किया गया।
हाइक का हुआ आयोजन स्काउटिंग प्रशिक्षण के दौरान हाईक का आयोजन किया गया। ट्रेनिंग काउंसलर जितेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय बूंदी से चौथ माता मंदिर तक पैदल हाईक का आयोजन किया गया। हाइक के दौरान स्काउटर गाइडर ने विभिन्न प्रकार से प्रकृति भ्रमण का आनंद लिया। शिविर में C O गाइड मधु कुमारी ने सभी का आभार धन्यवाद प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *