केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक कृषक तक त्वरित गति से पहुंचाये : अध्यक्ष, राजस्थान किसान आयोग

ram

जयपुर। राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष सी.आर. चौधरी द्वारा गुरूवार को पंत कृषि भवन में कृषि एवं सम्बद्ध विभागों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभागों से भौतिक, वित्तीय प्रगति एवं किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली गई। चौधरी ने बताया कि किसानों को हर तरह से अधिकाधिक लाभ दिया जाये और राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक किसान तक पहुंचाया जाये। उन्होंने सभी अधिकारियों को आवंटित लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।

किसान आयोग अध्यक्ष ने फार्म पौण्ड के लक्ष्य, तारबंदी पर अनुदान बढ़ाने एवं पूर्वी राजस्थान में तारबंदी के साथ पत्थरों की दीवार बनाने की योजना बनाने, डीएपी एवं प्रमाणित बीजों की उपब्धता सुनिश्चित करने, प्राकृतिक खेती का क्षेत्र बढ़ाने एवं प्राकृतिक खेती को आम प्रचलन में लाने के लिए कहा।

चौधरी ने कहा कि 20 एचपी से बड़े ट्रेक्टर पर अनुदान प्रारंभ करने, गौशालाओं में नवाचार एवं साफ-सफाई एवं कम पानी में उगने वाले गेंहू के बीज का वितरण किसानों को करने के लिए कहा। उन्होंने फसल खराबे का मुआवजा समय पर देने, जैविक खेती को बढ़ाये एवं जैविक उत्पादों को बेचने के लिए मण्डियों में सुविधाऐं बढ़ाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक में आयोग की सदस्य सचिव एवं आयुक्त कृषि सु चिन्मयी गोपाल, राजस्थान राज्य भण्डारण निगम के अध्यक्ष संदीप वर्मा, आयुक्त उद्यानिकी सुरेश कुमार ओला, कृषि विपणन निदेशक राजेश कुमार चौहान, गौपालन निदेशक आर.एस. नागा एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *