रतनगढ़। परिवादी नाहर सिंह राजपूत निवासी मेलुसर ने हाजीर थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पेश की 21अगस्त 24 की मध्य रात्रि को कमलेश नायक पुत्र भेराराम नायक निवासी मांगासर तहसील सरदारशहर जिला चूरू ने रिहायशी ढाणी रोही ग्राम गोगासर में घर में घुसकर कमरे सोई हुई उसके भाई मनोहरसिंह की पत्नी मनोज कंवर को बहला फुसलाकर भगा ले गया एवं सोने व चांदि के जैवरात व 70-80 हजार रूपये नगद चोरी कर ले गया, वगेरा वगेरा रिपोर्ट पर मुकदमा न. 397/2024 धारा 331(4), 305 (ए), 87 बीएनएस 2023 में दर्ज कर अनुसंधान गिरधारीलाल सउनि के सुपुर्द किया गया। सउनि ने भगवैया मनोजकंवर की तलाश की उसी दौरान मुल्जिम कमलेश नायक ने मनोज कंवर को बहला फुसलाकर 27 अगस्त 24 को कीटनाशक जहर पिला दिया।
मनोज कंवर की दौराने ईलाज 28 अगस्त 24 को पीबीएम अस्पताल बीकानेर में मृत्यू हो गयी। अनुसंधान से प्रकरण में मुल्जिम कमलेश नायक पुत्र भेराराम नायक उम्र 20 साल निवासी मांगासर तहसील सरदारशहर जिला चूरू के खिलाफ धारा 331 (4), 87, 108 बीएनएस 2023 का अपराध बनना पाया जाने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जय यादव आईपीएस, दिनेश कुमार अति. पुलिस अधीक्षक सेक्टर सुजानगढ व अनिल कुमार, आरपीएस, वृताधिकारी के निकट सुपरविजन में व दिलीप सिंह पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना के निर्देशन में गिरधारीलाल सउनि द्वारा वांछित मुल्जिम की तलाश की गयी। मुल्जिम कमलेश नायक पुत्र भेराराम नायक उम्र 20 साल निवासी मांगासर तहसील सरदारशहर जिला चूरू को बाद तलाश गिरफतार किया जाकर मुल्जिम का न्यायालय से पीसी प्राप्त कर अनुसंधान किया जा रहा है।



