दो युवकों को घायल करने के आरोपी को बन्दूक सहित किया गिरफ्तार

ram

टोंंक। पुलिस थाना कोतवाली क्षैत्र के मोहल्ला बहीर में बन्दूक से फायर कर दो व्यक्तियों को घायल करने के मामले में आरोपी आदिल उर्फ कन्टी को वारदात के 24 घंटों में गिरफ्तार कर घटना में काम में ली गई बन्दूक को बरामद किया गया है। बहीर क्षैत्र में हुई घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के आदेशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक टोंक सरिता सिंह, वृत्ताधिकारी राजेश विद्यार्थी के सुपरविजन में थानाधिकारी कोतवाली भंवर लाल वैष्णव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई, जिसमें उप निरीक्षक अरविन्द कुमार, हैड कांनि. मो. शरीफ, चन्द्रप्रकाश, कांनि. सुरेश चंद, रमेश एवं ओमप्रकाश को शामिल कर आरोपी की तलाश की गई। पुलिस टीम द्वारा सीसी टीवी फुटेज एवं तकनीकी साधनों की मदद से आरोपी सैय्यद आदिल उर्फ कन्टी पुत्र सैयय्द आरिफ अली (28) निवासी नवाबों की गली गल्र्स कॉलेज के पास गुलजार बाग टोंक को गिरफ्तार कर वारदात में काम में ली गई बन्दूक बरामद की गई है। थानाधिकारी कोतवाली ने बताया कि 1 मई बुधवार को परिवादी शरफुद्दीन पुत्र एजाजुद्दीन भिस्ती निवासी सरकारी स्कूल के पीछे बहीर ने थाना कोतवाली में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज दोपहर ढाई बजे उसका भाई इरफान एवं जुबेर महाजनों के मन्दिर के पास स्थित मस्जिद में नमाज पढक़र बाहर निकले तो पहले से घात लगाये बैठे आरोपी आदिल उर्फ कन्टी अपने तीन-चार साथियों के साथ वहां आया व उसके भाईयों पर हमला कर दिया। आदिल ने उन्हें जान से मारने की नीयत से बन्दूक से फायर कर दिया, जिससे इरफान व जुबेर घायल हो गये, जिन्हें ईलाज हेतु सआदत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *