जमवारामगढ़। आंधी थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए रात्रि में घर में घुसकर चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार है। आंधी थाना प्रभारी जयप्रकाश मील ने बताया की दिनांक 31 जनवरी को परिवादी रामफूल मीणा पुत्र नानगराम मीणा उम्र 51 साल निवासी नया कुआ बाग भावनी थाना आंधी जिला जयपुर ग्रामीण ने उपस्थित थाना हाजा होकर लिखित रिपोर्ट पेश की थी की दिनांक 29 व 30 जनवरी को रात को अज्ञात चोर घर में घुसकर लैपटॉप व मोबाइल चोरी करके ले गए। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान व माल मुलजिमान की तलाश शुरू की गई।
पुलिस टीम द्वारा अनुसंधान के दौरान घटना स्थल व घटना का तरीका वारदात को देखते हुए आसूचना संकलन कर माल मुलजिमान की तलाश करते हुए प्रकरण का खुलासा करते हुए वारदात में शामिल अभियुक्त आशीष उर्फ गोलू मीणा पुत्र महेंद्र सिंह उर्फ कमलेश मीणा उम्र 19 साल निवासी छापर की ढाणी तन भावणी थाना आंधी जिला जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लैपटॉप बरामद कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों व मोबाइल की तलाश जारी है।