टोंक। सात दिवसीय राजस्थान दिवस का मंगलवार को महिला सम्मेलन से आगाज हुआ। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बाड़मेर से मातृवंदन को समर्पित महिला सम्मेलन में प्रदेश की महिलाओं को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया। लाड़ो प्रोत्साहन योजना, इंडक्शन कुकटाप, स्कूटी वितरण एवं विवेकानंद स्कॉलरशिप, गार्गी पुरस्कार, बालिका प्रोत्साहन, मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना, राजीविका के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सीआईएफ राशि का डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण किया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि ऑडिटोरियम टोंक में आयोजित किया गया। जहां पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन, चंद्रवीर सिंह चौहान ने लाभार्थी महिलाओं एवं बालिकाओं को योजनाओं का लाभ दिया। इस दौरान लाभार्थियों ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया।
इन योजनाओं के तहत महिलाएं हुई लाभान्वित
महिला सम्मेलन के दौरान राजीविका की स्वयं सहायता समूह (ट्रेंच प्रथम) की 120 समूह को 18 लाख रुपये का चेक वितरित किया गया। इस तरह प्रत्येक ग्रुप को 15 हजार रुपये की सहायता दी गई। स्वयं सहायता समूह (ट्रेंच द्वितीय) की 605 समूह को 4 करोड़ 55 लाख 26 हजार 205 रुपये की सहायता दी गई। इस तरह प्रत्येक ग्रुप को 75 हजार रुपये मिलेंगे। राजीविका के स्थानीय उत्पाद की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने लाड़ो प्रोत्साहन योजना, इंडक्शन कुकटाप, काली बाई स्कूटी वितरण, गार्गी पुरस्कार, बालिका प्रोत्साहन, मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना के तहत लाभार्थियों को लाभान्वित किया।
आज होगा किसान सम्मेलन एवं एफपीओ कार्यक्रम
राजस्थान दिवस कार्यक्रमों की श्रृृंखला में बुधवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम बीकानेर में आयोजित होगा। इसके तहत प्रदेश के किसानों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत अनुदान का हस्तांतरण किया जाएगा। जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन जिला मुख्यालय के कृषि ऑडिटोरियम में सुबह 10ः30 बजे होगा।

7 दिवसीय राजस्थान दिवस का महिला सम्मेलन से हुआ आगाज
ram


