पिंकसिटी प्रेस क्लब की 33वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई।

ram

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब लि. जयपुर की 33वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक क्लब अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में 30 सितम्बर 2024 को रजिस्टर्ड कार्यालय 54, नारायण सिंह सर्किल पर आयोजित की गई। क्लब महासचिव योगेन्द्र पंचौली ने बताया कि 33वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक में एजेण्डानुसार क्लब के वित्तीय वर्ष 2023-24 की ऑडिट रिपोर्ट एवं ऑडिट बैलेंशसीट, आय-व्यय खातों का अनुमोदन कर सर्व सहमति से पारित किया गया। बैठक में सर्व सहमति से मैसर्स अनिल शेखावत एण्ड कम्पनी को आगामी वित्तीय वर्ष 2028-29 तक के लिए अंकेक्षक एवं कम्पनी सचिव जितेन्द्र गोयल को आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 तक नियुक्त किया गया।
बैठक में साधारण सदस्यों की सदस्यता राशि आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 से 600रू. से बढ़ाकर 1200रू. लागू करने का प्रस्ताव (पास) पारित किया गया। इसके साथ ही क्लब में सौर ऊर्जा, वित्तीय स्थिति, रख-रखाव एवं क्लब की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने पर चर्चा की गई। क्लब कोषाध्यक्ष गिरिराज गुर्जर ने क्लब की वर्तमान वित्तीय स्थिति के बारे में जानकारी दी। बैठक में उपाध्यक्ष विमल सिंह तंवर, राहुल भारद्वाज, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मोनिका शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, मती अनिता शर्मा, ओमवीर भार्गव सिद्धार्थ उपाध्याय, नमोनारायण अवस्थी, संजय गौतम, सु शालिनी वास्तव सहित साधारण सदस्यों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *