चिड़ावा के बावलिया बाबा की 12 वीं दिव्य संदेश यात्रा का शुभारंभ 5 जनवरी को धूमधाम से होगा 8 दिवसीय यात्रा का आयोजन

ram


चिड़ावा । बिड़ला के वरदाता, जन-जन की आस्था के प्रतीक परमहंस पण्डित गणेशनारायणजी बावलिया बाबा के निर्वाणोत्सव पर भगवत जन कल्याण मिशन द्वारा बाबा का यशोगान जन-जन तक पहुंचाने के लिए पिछले 11 वर्षों से आयोजित होने वाली परमहंस दिव्य संदेश यात्रा 5 जनवरी से प्रारम्भ होगी। यात्रा आयोजन समिति के अभयसिंह बडेसरा और मुकेश जलिन्द्रा ने बताया कि 5 जनवरी को सुबह सवा दस बजे कॉलेज रोड पर सनातन आश्रम पोद्दार पार्क स्थित परमहंस पीठ से पूजन-आरती के साथ आठ दिवसीय यात्रा आयोजन का शुभारंभ होगा। यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर बावलिया बाबा के कृपा शिष्य पं. प्रभुशरण तिवाड़ी के सानिध्य में बाबा के जीवन चरित्र का गुणगान किया जाएगा। लोगों को बाबा के भजनों, जीवन गाथा और संबंधित साहित्य के द्वारा उनके चमत्कारों से अवगत करवाया जाएगा। यात्रा पड़ाव स्थलों पर रथ में विराजमान बाबा के दिव्य स्वरूप की आरती, मंगलपाठ और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। बारहवीं दिव्य संदेश यात्रा 5 जनवरी को सनातन आश्रम परमहंस पीठ से रवाना होकर अडूका, बामनवास, हीरवा, कलगांव होकर पिचानवा पहुंचेगी जहां पर रात्रि विश्राम होगा 6 जनवरी को यात्रा पिचानवा से किढवाना, बडसरी का बास, बांझडोली होते हुए बड़बर पहुंचेगी । 7 जनवरी को बड़बर से बुहाना पचेरी होते हुए शिमला पहुंचेगी। 8 जनवरी को यात्रा शिमला से गोरीर होते हुए कॉपर, खेतड़ी पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम होगा। 9 जनवरी को यात्रा खेतड़ी से जसरापुर नंगली सलेदीसिंह, चनाना होते हुए इंडाली पहुंचेगी। 10 जनवरी को यात्रा खाजपुर , झुंझुनू के बाद सलामपुर पहुंचेगी। 11 जनवरी को माखर, बगड़ व मंड्रेला पहुंचेगी। 12जनवरी को बुडानिया, आलमपुरा बदनगढ़, इस्माइलपुर होते हुए वापस चिड़ावा पहुंचेगी जहां बाबा की आरती के साथ यात्रा का समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *