धौलपुर। भारत सरकार एनसीईआरटी नई दिल्ली, आरएससीईआरटी उदयपुर एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण का आयोजन बुधवार को जिले के 91 विद्यालयों की 97 कक्षाओं में किया गया, जिसमें कक्षा 3 में 31, कक्षा 6 में 30 और कक्षा 9 में 36 कक्षाओं के विद्यार्थियों की परख परीक्षा का आयोजन किया गया। डाइट प्रधानाचार्य महेश कुमार मंगल ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय में डाइट द्वारा प्रशिक्षित एक-एक फील्ड इन्वेस्टीगेटर की नियुक्ति परख परीक्षा लेने हेतु की गई तथा सीबीएसई द्वारा प्रत्येक विद्यालय में मॉनीटरिंग हेतु एक-एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई। इनके सहयोग से पूरे जिले में परख परीक्षा शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुई।
जिला प्रभारी परख महेश कुमार गोयल ने बताया कि कक्षा 3 के 910 विद्यार्थियों में से सैम्पलिंग में चयनित 689 विद्यार्थियों में से 689 विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा दी गई। कक्षा 6 में 1092 विद्यार्थियों में से सैम्पलिंग में चयनित 787 विद्यार्थियों में से 787 विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा दी गई। इसी प्रकार कक्षा 9 में 2018 विद्यार्थियों में से सैम्पलिंग में चयनित 1015 विद्यार्थियों में से 1015 विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा दी गई। जिले में परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की उपस्थिति 100 प्रतिशत रहीं। इस परीक्षा के द्वारा कक्षा 3 एवं कक्षा 6 में भाषा, गणित एवं पर्यावरण विषय की दक्षताओं का आकलन किया गया तथा कक्षा 9 में भाषा, गणित, सामाजिक विज्ञान एवं विज्ञान विषय की दक्षताओं का आकलन किया गया।
संस्था प्रधान एवं विषय अध्यापकों से भी प्रश्नावली भरवाई गई। इस परीक्षा में जिले के समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, संस्था प्रधान एवं जिले के समस्त अधिकारियों द्वार सहयोग प्रदान किया गया। इस परीक्षा के लिए समस्त प्रशिक्षण का कार्य एवं कंट्रोल रूम प्रभारी का कार्य ललित कुमार मित्तल वरिष्ठ अध्यापक एवं उदय सिंह अध्यापक द्वारा बखूबी संपादित किया गया।

जिले में परख परीक्षा शान्ति पूर्वक सम्पन्न
ram