आतंकी समूह Islamic State से संबद्ध आतंकियों ने पूर्वी Congo में 12 लोगों की हत्या की

ram

किंशासा (कांगो) । एक स्थानीय अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पूर्वी कांगो में इस्लामिक स्टेट समूह से संबद्ध आतंकवादियों ने उत्तरी किवु प्रांत के कई गांवों में कम से कम 12 लोगों की हत्या कर दी है। नगरपालिका मेयर निकोल किकुकू ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर बताया कि शनिवार को एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेस के लड़ाकों ने मुकोनिया गांव में लोगों पर हमला किया। मेयर ने कहा कि मृतकों की संख्या अधिक हो सकती है क्योंकि कई ग्रामीण अब भी लापता हैं।
हाल ही में एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेस के हमले बढ़े हैं। पिछले जून मेंइस समूह ने उत्तरी किवु के कई गांवों में कम से कम 40 लोगों की हत्या कर दी थी। पड़ोसी देश युगांडा में पिछले साल हुए नरसंहार के पीछे भी इसका हाथ होने का संदेह है। इस नरसंहार में 41 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर छात्र थे। पूर्वी कांगो दशकों से सशस्त्र हिंसा से जूझ रहा है। कुछ सशस्त्र समूहों पर सामूहिक हत्याओं का आरोप लगाया गया है। हिंसा के कारण लगभग 70 लाख लोग विस्थापित हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *