पक्षियों के दाना-पानी हेतु आगे आया मंदिर मण्डल

ram

चित्तौड़गढ़। मेवाड़ के प्रख्यात कृष्णधाम भगवान श्री सांवलिया जी मंदिर, मण्डफिया में जिला कलक्टर आलोक रंजन के वरद हस्ते मिस्टी फोग सिस्टम, पक्षियों हेतु परिण्डे, पक्षियों हेतु दाना (चुघा) एवं पशुओं हेतु पानी की खेल का मंदिर मण्डल के अधिसूचित 16 गांवों के ग्राम विकास अधिकारियों एवं ग्रामीणों को वितरित किए गए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी सांवलिया जी मंदिर मण्डल ने बताया कि जिला कलक्टर की प्रेरणा से मंदिर मण्डल द्वारा 480 पैकेट पक्षियों हेतु दाना, 1000 पक्षियों हेतु परिण्डे एवं 200 पशुओं हेतु पानी का खेल वितरित की गई। इसी क्रम में आगामी 7 दिवस तक यात्रियों को छाछ वितरित की जाएगी। मंदिर मण्डल द्वारा गर्मी के मौसम को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु कॉरिडोर में शीतल जल के केंपर रखवाए गए है तथा वाटर कूलर भी लगवाए गए है तथा गर्मी से राहत हेतु सम्पूर्ण कॉरीडोर में मिस्टी फोग सिस्टम लगवाया गया है। मंदिर मण्डल यात्रियों की सुविधाओं हेतु प्रतिबद्ध है, इसी आशय के दृष्टिगत उपरोक्त व्यवस्थाऐं की गई है।

कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद राकेश पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी विजयेश कुमार पण्ड्या, तहसीलदार हेमन्त कुमार मीणा, वरिष्ठ लेखाधिकारी राघव शर्मा, मंदिर प्रभारी राजेन्द्र कुमार शर्मा, गौशाला प्रभारी लहरीलाल आदि मंदिर मण्डल के कार्मिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *