राजस्थान में पारा 5℃ से नीचे, 10 शहरों में हुई तेज ठंड, जानें ताजा अपडेट

ram

जयपुर: राजस्थान में सर्दी का असर बरकरार है। बीते एक सप्ताह से सर्दी का असर तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 10 दिन की बात करें तो 10 दिन में 10 डिग्री तक तापमान कम हुआ है। शुक्रवार को प्रदेश के 9 शहर ऐसे रहे जहां का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। माउंट आबू में सबसे कम 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यानी माउंट आबू में अभी से कंपकंपी के दिन शुरू हो गए हैं। हालांकि माउंट आबू, सीकर, फतेहपुर, पिलानी, जयपुर का जोबनेर ऐसे स्थान हैं जहां सर्दी के दिनों में पारा माइनस में पहुंच जाता है। इन दिनों तापमान कम होने से कई जिलों और शहरों में ठिठुरन बढ गई है।

10 शहरों का तापमान सामान्य से नीचे शुक्रवार को प्रदेश के 9 शहर ऐसे रहे जहां का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के कम दर्ज किया गया। कुल 10 शहर ऐसे भी हैं जहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहा। इनमें अजमेर और कोटा में सर्वाधिक 3.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। भीलवाड़ा, वनस्थली, जयपुर, चित्तौड़गढ़, डबोक, जोधपुर और माउंट आबू में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया। यही वजह है कि सर्दी का असर तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *