दिन में सपने देख रहे हैं तेजस्वी, नीतीश कुमार ही बनेंगे बिहार के सीएम – केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान

ram

पटना । लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में एनडीए एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा और नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद के चेहरे होंगे। उन्होंने दावा किया कि गठबंधन 225 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगा।चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव और विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “तेजस्वी यादव सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं, लेकिन दिन में सपने देखने से कुछ हासिल नहीं होता। बिहार की जनता 90 के दशक का ‘राउडी राज’ और ‘लालू कार्यकाल’ नहीं भूली है। उस दौर में बिहार में जंगलराज कायम था और आज उसी का नतीजा है कि पढ़ा-लिखा बिहार अपने ही राज्य को छोड़ने पर मजबूर हो गया है।”इसके अलावा, उन्होंने विपक्षी दलों, खासकर समाजवादी पार्टी (सपा) पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “सपा सहित पूरा विपक्ष सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने में लगा है। अपनी राजनीति चमकाने के लिए ऐसे-ऐसे मुस्लिम शासकों के नाम ला रहे हैं, जिन्होंने हिंदुस्तान को बर्बाद किया था।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *