ग्राम पंचायत रीवडी में आयोजित रात्रि चौपाल में तहसीलदार ने सुनी आमजन की फरियाद

ram

जैसलमेर। फतेहगढ़ उपखंड की ग्राम पंचायत रीवडी में शनिवार को उपखंड स्तरीय रात्रि चौपाल का आयोजन फतेहगढ़ तहसीलदार शिव प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में भारत निर्माण सेवा केंद्र में आयोजित की गयी। रात्रि चौपाल में उमड़े ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए तहसीलदार शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार अधिकारी स्वयं आपके द्वार पर आकर समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण कर रहे हैं। ग्रामीणों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। सरकार चाहती है कि गांवों की समस्याओं का समाधान गांवों की चौपाल पर ही हो। सरकार की मंशा को पूर्ण करने एवं निर्देशानुसार रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया है। उन्होंने पेयजल,शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली,सामाजिक सुरक्षा की विभिन्न पेंशन योजनाएं, छात्रवृति सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि ग्राम पंचायत में पहुंचकर ग्रामीण योजनाओं की जानकारी ले और इनका लाभ उठाए।

तहसीलदार शिव प्रसाद शर्मा ने ग्रामीणों की जनसमस्याओं को सुनकर उपस्थित अधिकारियों को इनके तुरंत निस्तारण करने के निर्देशत दिए। इस दौरान रात्रि चैपाल में ग्रामीणों ने सडक, पानी, बिजली, जैसी मूलभूत समस्याओं को सामने रखकर उनका समाधान करवाने की बात कही। ग्रामीणों ने रीवडी में पशु चिकित्सक का पद रिक्त होने की वज़ह से हो रही परेशानियों की जानकारी दी। उपचार के अभाव में पशुओं की मृत्यु तक हो जाती है। ग्रामीणों ने पशुओं के उपचार के लिए सप्ताह में तीन दिन पशु चिकित्सक लगाने की मांग की। दो वर्ष से गांव में पेयजल किल्लत है। जेजेएम के तहत पानी की सप्लाई शुरू करवाने की मांग की गई, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बात की और कहा कि समस्या के निराकरण के लिए सक्ष्म स्तर से अनुमति लेकर कार्य शुरु करवाया जायेगा। ग्रामीणों ने घरेलू बिजली की समस्या से भी अवगत करवाया। इस पर तहसीलदार ने विद्युत विभाग के अधिकारी के प्रति नाराजगी जताई और शीघ्र विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा ग्रामीणों ने बबूल की झाड़ियां कटवाने की मांग की।

स्थाई ग्राम विकास अधिकारी लगानें की मांग

रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत रीवडी में स्थाई ग्राम विकास अधिकारी लगाने की मांग की और बताया के स्थाई ग्राम विकास अधिकारी के नहीं होने पर ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं से ग्रामीण वंचित रहते है। वर्तमान ग्राम विकास अधिकारी के पास रीवडी सहित तीन ग्राम पंचायतों और कार्यभार है। इससे ग्रामीणों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है।

रात्रि चौपाल में अतिक्रमण हटाने की उठी मांग

ग्रामीणों ने राजकीय, गोचर, ओरण, जोड पायतन की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाने की मांग की। अतिक्रमण ज्यादा होने से आये दिन झगडे होते हैं। अतिक्रमण हटाने की मांग की पर तहसीलदार ने पटवारी एवं भू-अभिलेख निरीक्षक से ओरण, गोचर की जमीन पर बोयी हुई फसल का शीघ्र सर्वे कर एक सप्ताह में रिपोर्ट बनाने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर सरपंच मुख्तयारखान, पटवारी मनोज बारुपाल तथा ग्राम विकास अधिकारी जोगेंद्र चौधरी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *