झालावाड़। वन विभाग झालावाड़ की ओर से राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता संरक्षण परियोजना के अंतर्गत दो दिवसीय तकनीकी कार्यशाला दिनांक 20/6/24 से 21/ 6/24 तक कृषि विज्ञान केंद्र झालावाड़ में आयोजित की गई। सहायक वन संरक्षक संजू कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में बोलते हुए उपवन संरक्षक झालावाड़ सागर पवार ने कहा कि मृदा व जल संरक्षण की विभिन्न गतिविधियों को बनाने हेतु तकनीकी जानकारी की आवश्यकता होती है, जो इस प्रशिक्षण के माध्यम से झालावाड़ वन विभाग स्टाफ तक पहुंची है। इस प्रशिक्षण को क्रियान्वयन करने में परियोजना प्रबंधक सलाहकार के सदस्यों का सहयोग रहा । कार्यशाला का संचालन उप परियोजना निदेशक आर एफ बी डी पी रमेश मालपानी द्वारा किया गया प्रशिक्षण देने वाले पीएमसी सदस्य योगेश गुप्ता एवं जय दास गुप्ता रहे।इस अवसर पर प्रशिक्षु सहायक वन संरक्षक प्रहलाद सिंह एवं रवनीश कुमार, क्षेत्रीय वन अधिकारी, पिड़ावा डग, झालावाड़ सहित जिले के विभिन्न रेंजों का स्टाफ उपस्थित रहा।

मृदा एवं जल संरक्षण विषयक तकनीकी कार्यशाला आयोजित
ram