झालावाड़। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान की वार्षिक कार्य योजना 2024-25 अन्तर्गत 13 से 16 नवम्बर तक झालावाड़ से राजसमन्द जिले की एक्सपोजर विजिट के लिए बुधवार को 50 व्यक्तियों की टीम को जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भूदयाल मीणा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
विभिन्न पंचायत समितियों से जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंचों तथा ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक आदि 48 व्यक्तियों ने एक्पोजर विजिट में भाग लिया है। ट्यूर प्रभारी एवं अधिशाषी अभियन्ता बृजपाल सिंह ने बताया कि इस विजिट में जन प्रतिनिधियों व कार्मिकों को राजसमन्द की पीपलान्त्री ग्राम पंचायत का भ्रमण करवाया जायेगा। जिसमें ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं के माध्यम से करवाये जाने वाले कार्यों को समझना, रोजगार के साधन उत्पन्न करना, उन्नत कृषि, उन्नत पशुपालन के साथ गांव के चहुँमुखी विकास के लिए कार्य योजना तैयार कर क्रियान्वयन करना, पंचायतीराज की योजना के माध्यम से लोगों को लाभ दिलवाना आदि विषयों पर चर्चा की जायेगी। इस दौरान पीपलान्त्री (राजसमन्द) ग्राम पंचायत के सरपंच पद्म श्याम सुन्दर पालीवाल से भी चर्चा की जाएगी।

पीपलान्त्री राजसमन्द में एक्सोपजर विजिट के लिए टीम को किया रवाना
ram


