जयपुर में होने वाले अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में फलोदी के शिक्षक होंगे सहभागी

ram

– ‘शिक्षक राष्ट्र के लिए’ विषय पर आधारित तीन दिवसीय अधिवेशन में देशभर से आएंगे 3500 प्रतिनिधि, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे शुभारंभ
फलौदी। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (ABRSM) का 9वां त्रिवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन 5 से 7 अक्टूबर तक जयपुर स्थित केशव विद्यापीठ, जामडोली में आयोजित होगा। इस तीन दिवसीय भव्य आयोजन में देश के 29 राज्यों से लगभग 3500 शिक्षक प्रतिनिधि भाग लेंगे। फलोदी से प्रदेश सचिव (प्राथमिक) अरुण कुमार व्यास के नेतृत्व में मानाराम खिलेरी, शैतानसिंह राठौड़, मांगीलाल ढाका, रामनारायण अजीतनगर और सोनाराम जाणी शामिल होंगे। अधिवेशन का उद्घाटन 5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किया जाएगा, जबकि उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सहित अनेक कुलपति और शिक्षाविद विशेष अतिथि रहेंगे। इससे पूर्व 4 अक्टूबर को सायं 7 बजे महासंघ की यात्रा और शैक्षणिक दृष्टिकोण पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, जयपुर सांसद मंजू शर्मा और महापौर कुसुम यादव करेंगी। 6 अक्टूबर को तीन शिक्षकों को ‘अखिल भारतीय शिक्षा भूषण शिक्षक सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा (राजस्थान), प्रो. सुषमा यादव (दिल्ली) और श्री वी.जे. श्रीकुमार (केरल) को प्रदान किया जाएगा। विभाग संगठन मंत्री रामनारायण अजीतनगर ने बताया कि अधिवेशन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की समीक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा और शिक्षकों की समस्याओं पर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *