धौलपुर। दिहौली थाना क्षेत्र के एक गांव के निजी स्कूल में छात्रा के साथ टीचर की ओर से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर छात्रा के परिजनों ने थाने में नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने छेड़छाड़ की धाराओं के साथ पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में कक्षा 8 की छात्रा है। जिसके परिजनों ने थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया है कि मंगलवार को उसे स्कूल के निजी टीचर ने बोर्ड परीक्षा के फॉर्म पर साइन करने के लिए बुलाया था। जहां छात्रा को अकेला देखकर टीचर ने उसके साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी। टीचर के अश्लील हरकत करते ही छात्रा स्कूल से बात कर अपने घर पहुंच गई। जिसके बाद छात्रा ने परिजनों को आपबीती सुनाई। घटना को लेकर थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ पॉस्को और छेड़छाड़ की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि छात्रा द्वारा बताई गई घटना के बाद मामले में आरोपी स्कूल टीचर की तलाश की जा रही है।