टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान: जिले की ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने का प्रयास

ram

सवाई माधोपुर। राज्य को वर्ष 2025 तक टीबी रोग से मुक्त करने के लिए चिकित्सा विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान वृहद स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अमित कुमार गोयल ने बताया कि अभियान तहत चयनित ग्राम पंचायतों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अंतर्गत चिन्हित की गई पंचायतों में 1 जुलाई से अभियान का शुभारम्भ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत जिले की चिन्हित ग्राम पंचायत में अभियान के दौरान टीबी रोग के प्रति जागरूकता, जांच, उपचार आदि विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर जिले की ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने का प्रयास किया जाएगा।
जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि टीबी मुक्त राजस्थान वर्ष 2025 के लक्ष्य को अर्जित करने एवं राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में 1 जुलाई 2024 से 24 मार्च 2025 तक टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले के प्रत्येक ब्लॉक से ग्राम पंचायतों को चिन्हित किया गया है।
इन पंचायतों में अभियान के दौरान एक्टीव टीबी केस फाईडिंग, घर घर सर्वे, स्पुटम कैम्प, समुदाय जागरूकता बैठक, ग्राम सभा, स्कूल जागरूकता बैठक जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। साथ ही अभियान में भामाशाह एवं जनप्रतिनिधियों की कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित कर निक्षय मित्र बनाए जाएंगे जिससे टीबी रोगियों का सामुदायिक सहायता, पौष्टिक आहार किट उपलब्ध करवाएं जाएगें। इन सभी के सम्मिलित प्रयासों से जिले की अधिक से अधिक ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त करने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *