बीकानेर। बीकानेर में चोरियां नहीं थम रही है। चाह व्हीकल चोरी हो या फिर घरों में होने वाली चोरियां। सर्दी के मौसम का फायदा उठाते हुए इन दिनों चोर खासे सक्रिय नजर आ रहे है। चोरी की कोई वारदात नहीं छोड़ रहे है। बीकानेर के गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात को एक घर के आगे खड़ी टवेरा गाड़ी चोरी हो गई। जिसको अज्ञात चोर चुरा ले गया। इस आशय की रिपोर्ट चोपड़ा बाड़ी गंगाशहर निवासी सोहनलाल नाई पुत्र रामूराम ने गंगाशहर पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि गत 16 जनवरी की रात को उसने अपनी टवेरा गाड़ी को घर के आगे खड़ा किया था। अगले दिन सवेरे जब उठकर देखा तो उसकी टवेरा गाड़ी वहां नहीं थी। इस गाड़ी को अज्ञात चोर चुरा ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।