बालोतरा। प्याज भंडारण संरचना के लिए बालोतरा जिले को 135 का लक्ष्य आवंटित किया गया है।
उप निदेशक उद्यान डॉ. प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि जो कृषक प्याज की खेती कर रहा हैं एवं कम लागत पर प्याज भंडारण संरचना का निर्माण करना चाहता है उसे इकाई लागत 1.75 लाख का 50 प्रतिशत या अधिकतम 87500 रूपये का अनुदान राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना से उद्यान विभाग द्वारा प्रदान किया जायेगा।
उन्होने बताया कि आवेदक कृषक के स्वयं के नाम 0.5 हेक्टर भू स्वामित्व होना आवश्यक है। अनुदान प्रार्थना पत्र के साथ भूमि संबंधी दस्तावेज संलग्न करने होंगे। जिसके आधार पर जिला कार्यालय द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति जारी की जावेगी। कम लागत प्याज भंडारण संरचना का निर्माण कृषक द्वारा स्वयं किया जाएगा।
प्याज भंडारण संरचना के जिले को 135 का लक्ष्य आवंटित
ram


