बसेड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव कक्ष का लक्ष्य मूल्यांकन संपन्न

ram

धौलपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसेड़ी के प्रसव कक्ष का लक्ष्य मूल्यांकन राष्ट्रीय स्तर के असेसरों द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। इस मूल्यांकन के परिणामस्वरूप, प्रसूताओं को गुणवत्ता पूर्वक स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त होगी। राष्ट्रीय असेसर डॉ प्रतीक्षा चौधरी और प्रतिमा ढांका द्वारा कुल 300 चेकपॉइंट पर मूल्यांकन किया गया। इस मूल्यांकन में प्रसव कक्ष की सुविधाओं, सेवाओं और गुणवत्ता की जांच की गई। सीएमएचओ डॉ धर्म सिंह मीणा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसेड़ी का प्रसव कक्ष को लक्ष्य गाइडलाइन के अनुसार सभी मानकों के आधार पर तैयार कराया गया, जिसके लिए उन्होंने बसेड़ी टीम और यूएनएफपीए प्रतिनिधि रिपुंजय कुमार का विशेष सहयोग रहा। जिला प्रजनन शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिव कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सा संस्थान अगर मूल्यांकन में उत्तीर्ण हुआ तो संस्थान को भारत सरकार की ओर से आगामी तीन साल तक 2 लाख की राशि दी जाएगी और साथ ही लक्ष्य प्रमाणपत्र दिया जायेगा.
जिससे सीएचसी बसेड़ी के प्रसव कक्ष में प्रसूताओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होंगी, जिससे मातृ मृत्यु दर एवं नवजात शिशु मृत्यु दर मे कमी आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *