झालावाड़। आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में गुरूवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से जिला कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागीय निर्देशों की अनुपालना के तहत कार्य करें। इसके लिए किसी अतिरिक्त निर्देश का इंतजार करे बिना जनहित के कार्यों में तुरन्त निर्णय लेते हुए क्रियान्विती सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि बैठक में अर्न्तविभागीय समस्याओं को भी प्रशासन के संज्ञान में लाया जाए ताकि उनका समय रहते निस्तारण करवाया जा सके अथवा राज्य स्तर से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण के लिए उनको राज्य स्तर पर भिजवाया जा सके। जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को गागरोन उच्च स्तरीय पुलिया के निर्माण कार्य के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिया की सम्पर्क सड़क के रास्ते में हो रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र हटवाएं।
उन्होंने जिला परिषद् झालावाड़ एवं नगर पालिका झालरापाटन के अधिकारियों को संबंधित शहरी क्षेत्रों में सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमणों को हटवाकर चारदीवारी करवाने एवं सार्वजनिक सम्पत्ति के बोर्ड लगवाने तथा अन्य अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने दोनो निकायों के अधिकारियों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से सूची लेकर जिले में अवैध मांस की दुकानों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बारिश के मौसम में जर्जर भवनों में कक्षाओं का संचालन नहीं करवाने तथा रपट जैसे क्षेत्रों में बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ई-फाइल एवं लाइट्स पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करवाने तथा सम्पर्क पोर्टल पर 15 दिन से अधिक की अवधि के प्रकरण लम्बित नहीं होने के निर्देश सभी विभागों के अधिकारियों को दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल मीणा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जनहित के कार्यों में तुरन्त निर्णय लेकर उनकी क्रियान्विती सुनिश्चित करें : जिला कलक्टर
ram