उदयपुर में गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में प्रस्तुत हुई श्कामयाब कोटाश् थीम पर झांकी

ram

कोटा। उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में कोटा जिले की ओर से ‘कामयाब कोटा’ थीम पर झांकी प्रदर्शित की गई।
कामयाब कोटा थीम में कोटा में पर्यटन को आकर्षित करने वाले चंबल रिवर फ्रंट की खूबसूरती विशेषकर संगमरमर की बनी चंबल माता की मूर्ति और चंबल माता की महाआरती, कोचिंग विद्यार्थियों के संबलन के लिए किए जा रहे प्रयासों, जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा कोचिंग छात्रों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों विशेषकर केएसओएस एप, स्टूडेंट हेल्पलाइन नंबर, कोटा केयर, मुकुंदरा टाईगर रिजर्व की हरियाली और वहां वन्य जीवन को थ्रीडी में प्रस्तुत किया गया।
इसके अलावा कामयाब कोटा झांकी में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट पर खड़े हवाई जहाज को भी थ्री डी में आकर्षक अंदाज में दिखाया गया।
प्रदर्शनी को प्रदेश के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों मुख्य सचिव सुधांश पंत, डीजीपी यू आर साहू सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने देखा। अतिथियों, अधिकारी-कर्मचारियों, आमजन एवं स्कूली बच्चों ने कामयाब कोटा झांकी में नवाचारों की सराहना की।
झांकी के साथ कई लोगों विशेषकर युवाओं ने सेल्फी भी ली एवं ग्रुप फोटो खिंचवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *