श्रीगंगानगर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार को गांव लाधुवाला में शिविर आयोजित हुआ। शिविर में स्वर्णपाल ने अपना जमाबंदी में नाम संशोधन हेतु प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने कहा कि मेरा नाम स्वर्णपाल पुत्र धीरसिंह अंकित है, जबकि 23 एलएनपी की जमाबंदी खाता संख्या 75 में स्वर्णपाल सिंह पुत्र धीरसिंह दर्ज है। जमाबंदी व अन्य दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, जनआधार कार्ड आदि में नाम की भिन्नता होने के कारण मुझे कृषि अनुदान, केसीसी ऋण, खाद बीज प्राप्त करने, विद्युत कनेक्शन आदि कार्यों में परेशानी होती है। शिविर में उपस्थित अधिकारियों ने प्रकरण को भली प्रकार से समझते हुए हल्का पटवारी एवं भू-अभिलेख निरीक्षक से रिकॉर्ड की जांच रिपोर्ट मंगवाई। इसके पश्चात शिविर में ही स्वर्णपाल सिंह पुत्र धीरसिंह की जगह सही नाम स्वर्णपाल पुत्र धीरसिंह राजस्व रिकॉर्ड में संशोधन के लिये आदेश जारी किये गये। धीरसिंह ने बतायाकि यह समस्या काफी लम्बे समय से चल रही थी, लेकिन राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर प्रारम्भ हुए शिविर का मुझे लाभ मिला, इसका मैं तहे दिल से मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूॅ।
स्वर्णपाल को मिला शिविर का लाभ राजस्व रिकॉर्ड में किया संशोधन
ram


