स्वामित्व योजना: पट्टा मय प्रोपर्टी पार्सल मिलने पर खिले लाभार्थियों के चेहरे, जताया आभार

ram

धौलपुर। भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा शनिवार को स्वामित्व योजना अंतर्गत लाभार्थियों को पट्टे मय प्रॉपर्टी पार्सल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से पट्टे मय प्रोपर्टी पार्सल वितरण के लाभार्थियों से सम्वाद करते हुए संबोधित भी किया गया। जिला स्तर पर कार्यक्रम का प्रसारण वीसी के माध्यम से मचकुंड रोड स्थित नगर परिषद टाउनहॉल में हुआ। इसमें स्वामित्व योजना के तहत पट्टा मय प्रोपर्टी पार्सल मिलने पर लाभार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए माननीय प्रधानमंत्री महोदय और सरकार का आभार जताया।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामित्व योजना का उद्देश्य गरीब को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना का उद्देश्य है, गांव में रहने वाले गरीब व्यक्ति को भी कानूनी हक मिल सकें। उन्होंने इस योजना को ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आधार देने वाला बताया, जिससे आर्थिक गतिविधियों के नए रास्ते खुल सकेंगे। साथ ही जमीन के लिए होने वाले विवादों से निजात मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि स्वामित्व एवं भू आधार से गांव के विकास को नया आयाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए ड्रोन की मदद से गांव-गांव मैपिंग करवाई गई है जिससे कि पूर्ण पारदर्शिता के साथ प्रत्येक व्यक्ति को अपना हक मिल सकें। इस अवसर पर उन्होंने वर्चुअल माध्यम से भारत के 10 राज्यों तथा दो केंद्र शासित प्रदेशों के 51411 राजस्व ग्रामों में कुल 58 लाख पटटे एवं प्रॉपर्टी पार्सल वितरण कर लाभान्वित किया।

कार्यक्रम के पश्चात जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आव्हाद निवृत्ती सोमनाथ, अतिरिक्त जिला कलक्टर धीरेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर सहित अन्य अतिथियों द्वारा लाभार्थियों में पट्टा मय प्रॉपर्टी पार्सल का वितरण किया गया। पट्टा मय प्रोपर्टी पार्सल मिलने पर लाभार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए माननीय प्रधानमंत्री और सरकार का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *