कोटा संभाग में समर्थन मूल्य गेंहू खरीद कार्य 1 मार्च से शुरू होगा

ram

कोटा। रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीद कार्य के तहत कोटा संभाग में गेंहू खरीद 1 मार्च से 30 जून तक की जाएगी। पहले खरीद कार्य 10 मार्च से प्रारम्भ होना था लेकिन गेंहू की जल्दी कटाई को देखते हुए कोटा संभाग में खरीद कार्य 1 मार्च से शुरू किया जाएगा। भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय कोटा के अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष गेंहू का समर्थन मूल्य भारत सरकार द्वारा 2425 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। इसके ऊपर 125 रूपये प्रति क्विंटल बोनस घोषित किया है। राजस्थान कृषक समर्थन योजनान्तगर्त आरएमएस 2025-26 के दौरान समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद पर बोनस राशि 125 रूपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 150 रूपये प्रति क्विंटल कर दी गई है। किसानों को प्रति क्विंटल 2575 रूपये का भुगतान भारतीय खाद्य निगम द्वारा 48 घंटो में उनके जन आधार लिंक वाले खाते में जमा करवा दिया जाएगा।

मंडल कार्यालय कोटा के अधीन राजस्व जिला कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़ एवं सवाई माधोपुर में भारतीय खाद्य निगम को 36 केंद्र तथा राज्य/अन्य केन्द्रीय एजेंसियों को 53 केंद्र आवंटित किये गए हैं जिनमें समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीद कार्य किया जाएगा। खरीद कार्य के लिए किसानों को राजस्थान सरकार के समर्थन मूल्य गेहूं खरीद पोर्टल ीजजचेरूध्ध्उेचचतवबण्तंरंेजींदण्हवअण्पदध् पर अपनी जन आधार संख्या से पंजीकरण करवाना है। पंजीकरण के बाद किसान को एसएमएस के माध्यम से खरीद की तिथि की जानकारी दी जायेगी। पंजीकरण प्रक्रिया 25 जून 2025 तक जारी रहेगी। अभी तक 19601 किसानों ने खरीद के लिए पंजीकरण करवा लिया है। इस बार खरीद कार्य के लिए एफ़सीआई के द्वारा युद्धस्तर पर तैयारी की गई है। इसका प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर पर पोस्टर्स, बैनर एवं मुनादी के माध्यम से किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *