टोंक। जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने रविवार को उनियारा-अलीगढ़ पुलिस थानों का आकस्मिक निरीक्षण कर थानाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को ड्यूटी सहित पुलिस कार्यप्रणाली संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश। मिली जानकारी के अनुसार सांगवान ने निरीक्षण के दौरान थाने में पेंडिंग मुकदमों के संबंध में जानकारी ली तथा मालखाने का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अलीगढ़ थाना क्षेत्र में विगत रात्रि को हुईं चोरियों के संबंध में जानकारी ली एवं रात्रि में गस्त बढ़ाने एवं सजगता से गश्त करनेए आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के देर रात्रि में घुमने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाय एवं ऐसे लोगों पर उचित कार्रवाई करे। इस दौरान सांगवान ने सभी पुलिसकर्मियों के साथ मिंटिग भी की। इस दौरान उनियारा वृताधिकारी रघुवीर सिंह भाटी, अलीगढ़ थाना प्रभारी पवन कुमार चौधरी एवं उनियारा थानाधिकारी विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक ने किया उनियारा-अलीगढ़ थानों का निरीक्षण
ram


