सांगानेर में सुन्नी इज्तेमा 15 जून को, आएंगे इस्लामी विद्वान : 1500साला जश्ने विलादत-ए-मुस्तफा पर डालेंगे रोशनी

ram

जयपुर। सुन्नी दावते इस्लामी जयपुर की सांगानेर इकाई की ओर से एक दिवसीय सुन्नी इज्तेमा 15 जून को रात 9 बजे कोहिनूर हॉल, सांगानेर में आयोजित किया जाएगा। जिसमें देशभर के इस्लामी विद्वान शामिल होंगे। सुन्नी इज्तेमा में इस्लामिक स्कॉलर 1500साला जश्ने विलादत-ए-मुस्तफा सल्ललाहु अलैहि वसल्लम, बा यादें अमीरूल मोमिनीन हजरत सैय्यदना उमर फारूक-ए-आजम रजिअल्लाहु तआला अन्हु व अमीरूल मोमिनीन हजरत सैय्यदना उस्माने गनी रजिअल्लाहु तआला अन्हु की जीवनी पर विस्तार से विचार व्यक्त करते हुए इनके जीवन यापन, सुन्नत तरीके एवं व्यवहारिक जिंदगी के बारे में बताते हुए उपस्थित विशाल जन समूह को संबोधित करेंगे।

सुन्नी इज्तेमा के संयोजक आले रसूल अलहाज मौलाना सैयद मुहमद कादरी
के अनुसार मुख्य अतिथि हजरत राशिद अशरफ लतीफी अशरफी जिलानी किछौछा शरीफ होंगे। मुख्य वक्ता शम्स-ए-मिल्लत हजरत मौलाना मुफ्ती शमसुद्दीन कादरी साहब (मकराना) सीरते हजरत उमर फारूक-ए-आजम पर रोशनी डालेंगे। हजरत मौलाना युनुस रजवी साहब (मुंबई) सीरते हजरत उस्माने गनी पर प्रकाश डालेंगे व हजरत मौलाना सलीम अकबरी साहब (भीलवाड़ा) हुजूर सल्ललाहु अलैहि वसल्लम की जीवनी बयान करेंगे। जयपुर शहर मुफ्ती अब्दुस्सत्तार रजवी साहब की सरपरस्ती व मौलाना सैय्यद मोहम्मद कादरी साहब निगरां सुन्नी दावते इस्लामी जयपुर की निगरानी में आयोजित होने वाले इस सुन्नी इज्तेमा में अकीदतमंद लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में आस-पास के क्षेत्रों से आशिके रसूल सल्ललाहु अलैहि वसल्लम की चाहत दिलों में रखने वाले लोग शामिल होंगे।

जयपुर। सहकारी भूमि विकास बैंक के अवधिपार ऋणी सदस्यों को राहत देने के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना 2025-26 के प्रति जयपुर जिले के किसानों में उत्साह देखने को मिल रहा है। जयपुर प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक की सचिव रजनी गुप्ता ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए अब तक जिले के 91 किसानों ने 150.26 लाख रुपये की राशि बैंक में जमा करवाई है, जिसमें से 66 कृषकों को लाभान्वित करते हुए 154.50 लाख रुपये की राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त राहत राशि प्रदान की चुकी है। गुप्ता ने बताया कि योजना से लाभान्वित किसान राहत के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि योजना से अधिक से अधिक ऋणी सदस्यों को लाभान्वित करने के लिए जिले में योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है तथा पात्र कृषकों से समझाइश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा योजना के लिए 200 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। योजना का लाभ लेने के इच्छुक ऋणी सदस्यों को 30 जून, 2025 तक अपने हिस्से की देय राशि की 25 प्रतिशत राशि जमा करवाना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *