सुमेरपुर : दो सांडों की लड़ाई से मोहल्ला वासियों में फैली दहस्त, निर्दोष लोग हो रहे शिकार

ram

– बेसहारा सांडों का आतंक
– प्रशासन पकड़ने में हो रहा नकारा साबित
सुमेरपुर। शहर सहित अनेकों इलाकों में इन दिनों बेसहारा सांडों का आतंक चल रहा हैं। सड़क से लेकर हर गली मोहल्ला में इनका झुंड देखने को मिलेगा,साथ ही कब आपस में कब लड़ाई होगी वो भगवान ही जाने। आपको बता दे कि केबीनेट मंत्री के गृह क्षेत्र में इन सांडों का बोलबाला है और इनकी लड़ाई में निर्दोष लोग आये दिन इनका शिकार हो रहे हैं। वहीं दुपहिया व चार पहिया वाहनों को भी नुकसान हो रहा है,मगर स्थानीय प्रशासन इनको पकड़ने में नकारा साबित हो रहा है। जानकारी के अनुसार हाऊसिंग बोर्ड में दोपहर पौने दो बजे के करीब दो सांडो ने हठधर्मिता से लड़ाई शुरू की। दोनों की लड़ाई में लोगों ने काफी नजदीक जाकर दूर करने का प्रयास किया,उसके बावजूद भी झगड़ा समाप्त नहीं हुआ। ऐसा आये दिन होता रहता है जो की राहगीरों के लिए काफी खतरा है। आख़िरकार मौहल्ले वासियों ने जैसे तैसे अम्बेडकर छात्रावास की तरफ़ भगाया, तब जाकर वहां के लोगों ने राहत की सांस ली। यह एक दिन का खेल नहीं है,रोज इनमें रोज लड़ाई होती रहती है। कई बार हाऊसिंग बोर्ड की खबरें प्रकाशित होने के बाद भी नगरपालिका प्रशासन ने किसी प्रकार की धर-पकड़ नही की हैं। ऐसा लगता है कि हाऊसिंग बोर्ड का कोई धणी धोरी नहीं है। क्यों उन्हें जाखानगर नन्दी शाला में नही छोड़ा जाता हैं। अगर इस पर पालिका प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो कभी भी बड़ी जनहानि हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *