सुमेरपुर: अतिवृष्टि प्रभावित फसलों का जल्द करें आंकलन : कुमावत

ram

जयपुर/सुमेरपुर। पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक जोराराम कुमावत ने शुक्रवार को अपने सुमेरपुर विधानसभा में बारिश से हुए व्यापक नुकसान का आकलन करने के लिए दौरा किया। उन्होंने इलाके में वर्षा प्रभावित ग्राम पंचायत बिरामी में बिरामी की ढाणी, बड़ली, नौखरा बेरा इत्यादि गांवों का जायजा लिया और लोगों से मुलाकात की। मंत्री ने ग्रामीणों से राशन वितरण और मेडिकल सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। दौरे के बाद मंत्री कुमावत ने बताया कि अतिवृष्टि से जलभराव के कारण स्कूलों व अनेक सरकारी भवन, चारदिवारी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इसके अलावा सड़कों पर पानी भरने से उनमें गढढे बन चुके हैं। क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कच्ची बस्तियों में जलभराव के कारण वहां वर्षा जनित बीमारियों के फैलने की आशंका भी बढ गई है। वहीं, बांधों में जलस्तर लगातार बढ रहा है, ऐसे में सिंचाई विभाग के अधिकारियों को उनकी निगरानी के निर्देश दिए हैं। फसलों में पानी की निकासी नहीं होने से उनमें पीलापन दिखाई देने लगा है, जिससे उत्पादन प्रभावित होगा। ऐसे में फसल खराबे का सर्वे कर जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार करने के लिए तहसीदार व पटवारियों को आदेश दिए गए हैं। क्षतिग्रस्त सड़कों का आंकलन कर उनके पेचवर्क करने के आदेश पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दिए है। वहीं, गांवों में ओवरफ्लो हो चुके तालाबों की निगरानी के लिए संबंधित ग्राम पंचायतों को हिदायत दी गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। इस दौरान मंत्री श्री कुमावत ने पाली जिला कलेक्टर से दूरभाष पर वार्ता कर तहसीलदार को स्पेशल गिरदावरी करवाकर आंकलन रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरे के दौरान मन की बात कार्यक्रम के जिला संयोजक शिवराज सिंह, किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयेंद्र सिंह गलथनी, पशुपालन प्रकोष्ठ के जोराराम देवासी, महिपाल सिंह कर्णोत, शांतिलाल, सूजाराम चौधरी, छगन सिंह पुरोहित, पटवारी हितेश चौधरी, सज्जन सिंह, ग्राम सेवक भगवत सिंह राठौड़, मीठालाल,पीएचईडी के एईएन खैमराज बैरवा मौजूद रहे।

नगरपालिका सभागार में ली अधिकारियों की बैठक
केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने नगरपालिका सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उन्होंने वर्षा से हुए नुकसान की स्थिति को लेकर चर्चा की। मंत्री ने क्षतिग्रस्त भवनों, सड़कों इत्यादि की मरम्मत के लिए प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजने के निर्देश दिए। साथ ही जलभराव वाले स्थानों से पानी की निकासी के उचित प्रबंध करने के आदेश दिए। इस दौरान तहसीलदार दिनेश आचार्य ने प्रशासन द्वारा राहत के उपायों तथा प्रभावित लोगों के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुई क्षति के आकलन के लिये पटवारियों के द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है। आपदा राहत टीम अलर्ट मोड पर तैनात है। आश्रय स्थलों में लोगों के लिये भोजन, पेयजल, कपड़े, बिस्तर, इत्यादि की भी पर्याप्त व्यवस्था कर दी गयी है। प्रशासन की प्राथमिकता सर्वप्रथम लोगों को प्राथमिक राहत पहुंचाना है। तत्पश्चात उनके क्षति के आंकलन कर शीघ्र-अतिशीघ्र मुआवजा देने की कार्यवाही की जायेगी। बैठक में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष पूनम सिंह परमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष महेंद्र माली, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि शिवराज सिंह, बीडीओ प्रमोद दवे सहित पीडब्लयूडी, पीएचईडी, चिकित्सा विभाग, विद्युत निगम सहित कई विभागों के अधिकारी, तख्तगढ, कोसेलाव सहित अनेक ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *