सीएचएस में पीटीएम का सफल आयोजन

ram

सीकर। सीएलसी द्वारा संचालित स्कूल सीएचएस में एक पेरेंट-टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया। सीएलसी सीओओ समर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पीटीएम का उद्देश्य कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों की प्रगति के बारे में अभिभावकों को अवगत कराना और उनके महत्वपूर्ण सुझावों को जानना था। इस अवसर पर अभिभावकों ने अपने बच्चों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की और स्कूल की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं से काफी संतुष्ट नजर आए। सीएचएस एकेडमिक हेड निलेश पिलानिया ने बताया कि सीएचएस में कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों को नियमित स्कूलिंग के साथ ही विभिन्न प्रकार के ओलंपियाड और प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी करवाई जाती है।पीटीएम में बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, उनकी कमजोरियों, और सुधार के उपायों पर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही अभिभावकों को उनके बच्चों की व्यक्तिगत रिपोर्ट भी दी गई। समर चौधरी ने अभिभावकों के सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की महत्ता पर जोर दिया। पीटीएम के दौरान सभी शिक्षक, छात्र, और अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *