उपर्राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 8 दिसम्बर को : डॉ. नवनीत शर्मा

ram

हनुमानगढ़। उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस रविवार 8 दिसम्बर को प्रात: 8 से सायं 5 बजे तक जिले भर में आयोजित किया जाएगा। जिले में बनाए गए 1210 बूथों पर पल्स पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। अभियान के तहत 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 946 व शहरी क्षेत्र में 264 बूथ बनाए गए हैंै। इन बूथों पर 4878 वैक्सीनेटर तथा उनके निरीक्षण के लिए 243 सुपरवाइजर लगाए गए है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि 8 दिसम्बर को प्रथम दिन बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी तथा दूसरे व तीसरे दिन घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाई जायेगी। इस वर्ष कार्यक्रम में घुमन्तु जातियां विशेष तौर पर गाडिय़ा लौहारों, मनिहारों, पत्थरों का कार्य करने वालों व गृह निर्माण व ईट भट्टों पर कार्य करने वाले श्रमिकों के बच्चों के लिए विशेष अभियान चलाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। सभी जिला स्तरीय अधिकारी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी लगातार अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे तथा सभी बच्चों को बूथ पर लाकर दवा पिलाने में सहयोग देंगे।

आरसीएचओ डॉ. सुनील विद्यार्थी ने बताया कि बूथ कवरेज बढ़ाने के लिए सभी प्रभारियों व सुपरवाइजरों को अपने क्षेत्र में माइक से प्रचार-प्रसार करने व सभी आमजन के दृश्य स्थलों पर बैनर लगाने के निर्देश दिये गये हैं। इस कार्य को सफल बनाने में चिकित्सा विभाग के साथ आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, साथिन, जनमंगल जोड़ों, स्वयंसेवी संगठनों का भी सहयोग रहेगा। अभियान में शिक्षा विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग का अहम योगदान रहेगा, जिसके तहत रविवार को उन सभी स्कूलों व आंगनबाडिय़ों, जिनमे बूथ बनाये गयें है, उन्हे खुला रखेंगे। इसके अलावा एनसीसी, एनएसएस व स्काउट के बच्चे भी छोटे बच्चों को बूथ पर लाकर दवा पिलाने में सहयोग करेंगें।

डॉ. सुनील विद्यार्थी ने बताया कि भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान व पाकिस्तान के अतिरिक्त समस्त विश्व से पोलियो के वायरस का लगभग उन्मूलन हो चुका है। भारत में वर्ष 2014 में पोलियो का उन्मूलन हो चुका है तथा गत वर्षों से पोलियो रोग का एक भी रोगी नहीं पाया गया है। इसे पोलियो मुक्त बनाये रखने के लिये 0-5 वर्ष के सभी बच्चों को एक साथ बूथ पर लाकर दवा पिलाना अतिआवश्यक है। डॉ. विद्यार्थी ने सभी माता-पिता, अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ पंचायती राज संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधियों, शिक्षकों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों व समाज के प्रबुद्ध नागरिकों से अनुरोध है कि अपने बच्चों एवं आस-पड़ोस के सभी बच्चों को रविवार 8 दिसम्बर को ही बूथ पर दवा पिलाने में अपना अमूल्य योगदान देवें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *