झालावाड़। लाइटस पोर्टल पर दर्ज न्यायिक प्रकरणों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने न्यायिक प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के प्रभारी अधिकारियों से कहा कि सभी नये प्रकरणों में 3 माह के अन्दर दस्तावेज अपलोड करवाकर जवाब पेश करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही 3 माह से एक वर्ष की अवधि के प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित कराएं। उन्होंने कहा कि न्यायिक प्रकरणों को गंभीरता से लें और उनकी पुख्ता मॉनीटरिंग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समय पर जवाब प्रस्तुत नहीं करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

लाइटस पोर्टल पर दर्ज न्यायिक प्रकरणों में समय पर जवाब पेश करें : अति. जिला कलक्टर
ram


