कोटा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2023-24 एवं सत्र 2016-17 से 2022-23 तक के छात्रवृति आवेदनों (आंषिक कमियाँ, आक्षेप, रैड फ्लेग में होने के कारण) विद्यार्थियों, षिक्षण संस्थानों के स्तर पर लंबित छात्रवृति आवेदनों को स्थाई निरस्त करने की तिथि को 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया गया है।
संयुक्त निदेषक सविता कृष्णिया ने बताया कि विद्यार्थियों, षिक्षण संस्थाओं को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए उनके स्तर पर लंबित छात्रवृति आवेदनों को 31 मार्च से पूर्व विभागीय कार्यालय को भिजवाना सुनिष्चित करें। उक्त तिथि के बाद उक्त शैक्षणिक सत्रों के विद्यार्थियों, षिक्षण संस्थानों के स्तर पर लंबित छात्रवृति आवेदन पत्रों को स्थाई निरस्त कर दिया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी विद्यार्थियों, षिक्षण संस्थाओं की होगी।
लम्बित छात्रवृति आवेदन 31 मार्च तक जमा कराएं
ram