उपखंड अधिकारी ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा, दिए नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश

ram

कोटपूतली-बहरोड़। उपखंड अधिकारी कोटपूतली बृजेश कुमार चौधरी ने बुधवार को नगर परिषद के एक्सईएन, जेईएन और संबंधित ठेकेदारों के साथ शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुरानी सब्जी मंडी, डाबला तिराहा, अग्रसेन चौराहा, दिल्ली दरवाजा, बानसूर रोड, आज़ाद चौक और सिविल कोर्ट परिसर समेत कई स्थानों पर सफाई व्यवस्था की हकीकत जानी।

निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी सार्वजनिक स्थानों पर नियमित रूप से सफाई कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कचरे का समयबद्ध निस्तारण, नालों की नियमित सफाई और ड्रेनेज सिस्टम को सुचारु बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग को सख्ती से लागू करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से संपूर्ण सफाई प्रबंधन की जानकारी ली और लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। चौधरी ने कहा कि सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसी क्रम में तहसीलदार कोटपूतली रामधन गुर्जर ने नागाजी की गोर, आईटीआई कॉलेज क्षेत्र सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। आईटीआई कॉलेज परिसर में उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं की नियमित आवाजाही को देखते हुए परिसर में स्वच्छता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कचरा मुक्त वातावरण सुनिश्चित किया जाए और विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *