उपखंड अधिकारी ने निरीक्षण कर साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया

ram

बीदासर। उपखंड अधिकारी अमीलाल यादव ने रविवार को जिला कलक्टर के निर्देश पर कस्बे में विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। यादव ने बताया कि आगामी बारिश के दिनों में जल भराव का मुख्य स्थान गिनाणी, ढढेरु रोड़ स्थित अंदलाई ताल, अंबेडकर भवन व शिव मंदिर के पास जल भराव, मेहतर समाज भवन के पास गंदे पानी का मुख्य नाला का निरीक्षण किया गया। साथ ही पुरानी नगर पालिका परिसर के पास कस्बे का मुख्य गंदे पानी का बड़ा नाला जिसकी सफाई नियमित नही होने के कारण ओवरफ्लो होकर खाली पड़े प्लॉट में जा रहा था जिसकी नियमित सफाई करने के निर्देश दिए गए हैं तथा नगर पालिका द्वारा बनाये गए सार्वजनिक शौचालयों के निरीक्षण के दौरान बेरी चौक स्थित शौचालय में गंदगी पाई जिस पर पालिका प्रशासन को सफाई कराने को कहा गया। वही डंपिग यार्ड स्थित एमआरएफ प्लांट, एफएसटीपी प्लांट व लिगेसी वेस्ट रेमेडीएशन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान नगर पालिका के एमआईएस इंजीनियर सकील बल्खी साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *