बालोतरा। उपखंड अधिकारी राजेश कुमार ने सोमवार को नगर परिषद और जल विभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
उपखंड अधिकारी राजेश कुमार ने नगर परिषद की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों व कार्मिकों का उपस्थिति रजिस्टर देखा। समय पर नहीं आने व कार्य में अनियमितताएं बरतने पर कार्मिकों को सख्त हिदायत दी। वहीं अधिकारियों से विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, शहर में चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने शहरवासियों की शिकायतों एवं समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
उन्होंने नगर परिषद में मास्टर प्लान, भूमि, लेखा, संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों, साफ-सफाई, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, जनकल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विति सहित विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण कर नगर परिषद आयुक्त मघराज डूडी एवं संबंधित कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिए। नगर परिषद कार्यालय में पत्रावलियों का संधारण व्यवस्थित नहीं होने को गंभीरता से लिया एवं ई-फाइल सिस्टम शुरू करने के निर्देश दिए, ताकि रिकॉर्ड का संधारण व्यवस्थित रूप से हो सके एवं पत्रावली की ट्रेकिंग की जा सके।
इसके पश्चात उपखंड अधिकारी ने पेयजल आपूर्ति को सुचारू करने को लेकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता एवं सहायक अभियंता कार्यालय का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने योजनाओं के अंतर्गत निर्मित जीएलआर व पशु खेलियों में सुचारू जलापूर्ति के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्र में चल रहे पेयजल परिवहन कार्य की जानकारी ली। उन्होंने सुचारू पेयजल परिवहन के लिए आवश्यक निर्देश दिए।