बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव के निर्देशानुसार उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार ने मंगलवार को रिफाइनरी के कार्य कर रहे श्रमिकों के लिए नियोजकों द्वारा हिटवेव से बचाव को की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उपखंड अधिकारी अशोक कुमार ने लेबर कॉलोनियों का दौरा कर नियोजकों एवं ठेकेदारों को श्रमिकों को हीट वेव से बचने के उपायों की पालना करने के लिए जारी एडवाइजरी का अक्षरशः पालन करने को पाबंद किया। उन्होंने कहा कि नियोजक श्रमिकों को हिटवेव से बचाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाए।
उन्होंने कहा कि हीट वेव के दौरान श्रमिकों को विश्राम दे। विश्राम स्थल पर पर्याप्त छाया, शीतल पेय पदार्थ, ओआरएस पैकेट, कुलर आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित करें। श्रमिकों को कार्य के दौरान नींबू पानी उपलब्ध करवाया जाए। यदि कार्यस्थल पर किसी श्रमिक की तबीयत खराब हो तो, तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाने की व्यवस्था को सुनिश्चित करें।
उपखंड अधिकारी ने टाटा प्रोजेक्ट्स, L&T आदि कंपनियों की लेबर कॉलोनी में जाकर श्रमिकों की रहन सहन, पेयजल की व्यवस्था, इमरजेंसी मेडिकल सुविधा, कूलर आदि की व्यवस्था को जांच कर आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक अशोक जोशी, पचपदरा तहसीलदार गोपी किशन पालीवाल, रिफाइनरी साइट इंजीनियर प्रीतम भी साथ रहे।

उपखंड अधिकारी अशोक कुमार ने किया रिफाइनरी में हिटवेव बचाव व्यवस्थाओं का निरीक्षण
ram


