जायल। कस्बे के किड्जी प्ले स्कूल व दा माउन्ट लिट्रा इंटरनेशनल स्कूल जायल में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतिया दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैप्टन ओमप्रकाश सांगवा, छाजोली सरपंच मोतीराम बिडियासर, उप प्रधान तिलोकाराम रोज, राजेंद्र डीडेल सरपंच दुगस्ताऊ ने माँ सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विधालय की प्रिंसिपल लीला चौधरी ने विधालय में संचालित गतिविधियों की जानकारी देते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में निर्देशक पप्पू सिंह बिडियासर ने आये हुए अतिथियों का स्वागत कर आभार जताया। कार्यक्रम में सीबीईओ उमरदीन छिपा सहित अधिकारी और अभिभावक मौजूद रहे।कार्यक्रम में प्रियांशी स्वामी, अन्या चौधरी, प्रीति रेवाड़, मीनल चौधरी ,डिम्पल, आयुषी, विनीत, अर्नव पारीक,दिव्यांश को स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर पुरुस्कार से नवाजा गया।

किड्जी स्कूल के विद्यार्थियों ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में दी रंगारंग प्रस्तुतिया
ram