झालावाड़। पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार एवं पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा झालरापाटन में स्थापित राज्य होटल प्रबंध संस्थान में संचालित दो डिप्लोमा कोर्सेज यथा डिप्लोमा इन फ्रण्ट ऑफिस ऑपरेशन तथा डिप्लोमा इन फूड एवं बेवरेज सर्विस में अध्ययनरत विद्यार्थियों का देश की मल्टीनेशनल चैन पांच सितारा होटलों जैसे जे डब्ल्यू मैरियट, अनंता, ताज, रैडिशन, आई टी सी वेलकम ग्रुप इत्यादि में चयन हुआ हैं। प्राचार्य महेश कुमार बैरवा ने बताया कि यह विद्यार्थी छः महीने का इन्टर्नशिप प्रोग्राम समाप्त करके जॉब प्राप्त कर सकेंगे। गत वर्ष के पास आउट विद्यार्थी वर्तमान में देश की बहुराष्ट्रीय कंपनियों में मैनेजर तथा सुपरवाईजर के पदों पर सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई पास आउट विद्यार्थी झालावाड के मिश्टिन क्लब एण्ड रिसोर्ट तथा अन्य होटल्स में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। आतिथ्य सत्कार एवं पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। कोर्स करने के उपरांत रेलवे, एयरलाईन्स, रिटेल, क्रूज लाईनर, होटल तथा रेस्टॉरेंट चैन, कॉर्पाेरेट एवं सरकारी सर्किट हाउस, डाक बंग्लो इत्यादि में मैनेजर, शेफ, हाउसकिपर, गेस्ट सर्विस एसोसिएट के रूप में सेवाऐं दे सकते हैं। नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रारंभ कर दिये गये हैं। इच्छुक एवं योग्य 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी संस्थान कार्यालय अथवा संस्थान के हेल्पलाईन नंबर 9829383057 पर सम्पर्क कर सकते हैं। प्रवेश हेतु सीटें सीमित हैं, जिन पर चयन ‘‘पहले आओ, पहले पाओ’’ पद्धति से किया जा रहा है।
मल्टीनेशनल कंपनियों में छाया होटल प्रबंध संस्थान झालावाड़ के विद्यार्थियों की धाक
ram


