
डीडवाना . शहर में संचालित पूजा इंटरनेशनल एकेडमी में दीपावली पर्व के अवसर पर रेवासा धाम के मठाधीश माधव दास जी महाराज के मंगल सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रामलीला की शानदार प्रस्तुति दी। साथ ही मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने रंग बिरंगी रंगोली बनाकर अपने प्रतिभा दिखाई। संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर बजरंग सिंह राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथियों के तौर पर एडवोकेट राजेंद्र कुमार माथुर, सामाजिक कार्यकर्ता गजेंद्र गांधी, शिक्षाविद भुवनेश कुमार शर्मा, सियाराम शर्मा, सीए मुकेश रूवाटिया, कन्हैयालाल रूंथला, बांगड़ कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजेश डोडवाडिया, बजरंग पारीक सहित अन्य मंचासिन रहे। इस अवसर पर संत माधव दास जी महाराज ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को हमारी संस्कृति से भी जुड़ा रहना चाहिए। हमारे त्यौहार एवं संस्कृति ही हमारी मुख्य धरोहर है। उन्होंने कहा कि दीपावली का पर्व अधर्म पर धर्म की जीत के लिए मनाया जाता है हमें भी धर्म के रास्ते पर चलते हुए अपने संस्कृति की रक्षा करनी चाहिए। विद्यालय के निदेशक इंजीनियर रणजीत सिंह राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों ने भगवान श्रीराम, माता सीता एवं हनुमान के रूप लेकर रामलीला का सुंदर मंचन किया। रामलीला के माध्यम से भगवान की विभिन्न तरह की लीलाओं को सुंदर ढंग से प्रस्तुति दी गई।