धौलपुर। भरतपुर के एक छात्र ने जहर खा लिया,जिससे उसकी मृत्यु हो गई। छात्र कप्तान (23) पुत्र रामदयाल कलसाडा भरतपुर का रहने वाला था और वह धौलपुर के निहालगंज थाना इलाके की प्रकाश नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रह कर बीएड की तैयारी कर रहा था। घटना गुरुवार देर शाम की है। जानकारी के अनुसार छात्र गांव से गुरुवार को करीब 12 बजे अपने रूम पर आया था। उसने देर शाम अपने कमरे में ही जहर खा लिया।
जिससे वह बेहोश हो गया। घटना की सूचना पर मकान मालिक ने छात्र को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इमरजेंसी में तैनात ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर निहालगंज थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवा दिया है। जिसका परिजनों की देखरेख में पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। अस्पताल पहुंची पुलिस ने मामले की सूचना परिजनों को दे दी है। सूचना मिलते परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए है। खबर को सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी गई है।


