वर्ल्ड हैंड वॉशिंग डे के तहत विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित

ram

बूंदी। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के जागरूकता कार्यक्रम के तहत रूडिप की अधिशाषी अभियंता सोनम शर्मा के निर्देशन में कनिष्ठ अभियंता कुश कुमार के सहयोग से आरयूआईडीपी परियोजना की जानकारी मंगलवार को शहर के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बालचन्द्र पाड़ा में विधार्थी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर के दी गयी। इस कार्यक्रम के तहत विधार्थियों को स्वच्छता और स्वास्थ्य विषयों पर जागरुक किया गया।
कैप आरयूआईडीपी के सचिन मुदगल ने हाथ धोने के सिक्स स्टेप की जानकारी देते हुए हाथ धोने के फायदों के बारे मे विस्तार से बताया साथ ही विद्यार्थियों को साबुन से हाथ धोकर दिखाए और सभी बच्चों के हाथ भी साबुन से धुलवाये ।
सोशल सेफगार्ड नरेश महावर ने स्वास्थ्य और स्वच्छता पर बताते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए तथा साथ ही बताया कि स्वस्थ रहने के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान देना आवश्यक है। इसी के साथ उन्होंने बच्चों से व्यर्थ में पानी नहीं फैलाने और जल संरक्षण की अपील की।
विधालय के उप प्रधानाचार्य नवनीत जैन ने कार्यक्रम के आयोजन को लेकर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालय में इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन होते रहना चाहिए जिससे कि विद्यार्थियों का क्षमतावर्धन हो सके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि कार्यक्रम में दी हुई जानकारी को अपने तक सीमित न रखकर इसको अपने घर परिवार व दोस्तों के साथ साझा करे।
इस अवसर पर संवेदक फर्म से बबीता, हिमानी, सौरव शर्मा और विद्यालय परिवार की गीता कुमारी, ममता, पिंकी कुमारी, सुनीता आदि ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर बच्चों का मनोबल बढाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *