जैसलमेर। जिला कलक्टर प्रताप सिंह के निर्देशों की पालना के तहत जैसलमेर जिले की उपखण्ड तहसील फतेहगढ क्षैत्र में हो रहे राजकीय, गौचर, औरण, जोड़ पायतन पर अवैध खेती करने वालो पर होगी सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिले के कस्बा फतेहगढ के आस-पास कई असामाजिक तत्वों द्वारा सरकारी/गौचर/औरण एवं गैर मु0 नाडी, गैर मु0 पाल, गैर मु0 पायतन पर पत्थर और पट्टीया डालकर अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है। तहसीलदार फतेहगढ ने अतिक्रमीयो को हिदायत दी कि दस दिनों में डाली गई सामग्री को तत्काल हटाले अन्यथा प्रशासन स्तर पर जब्ती की कार्यवाही की जायेगी।
तहसीलदार शिव प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस संबंध में तहसील प्रशासन स्तर पर पटवार बैठक में समस्त पटवारी एवं भू अभिलेख निरीक्षकों को निर्देशित करते हुए उन्हें हिदायत दी गई है कि फसल रबी सम्वत 2081 में हो रहे बिजाई पर सभी पटवारी अपने पटवार क्षैत्र का सर्वे कर 15 दिवस में अनिवार्य रुप से रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही उन्होंने भू अभिलेख निरीक्षकों का अपने अधीनस्थ पटवारियों के पटवार मण्डल में गौचर, औरण, जोड पायतन एवं सरकारी भूमि पर अवैध कास्त को चिन्हीकरण कर संबंधित पटवारी से प्रकरण तैयार कर भू अभिलेख निरीक्षक स्तर पर आवश्यक जांच कर रिपोर्ट 30.11.2024 तक तहसील कार्यालय में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। तहसीलदार शर्मा ने कहा कि राजकीय भूमि पर अवैध काश्त करने वालों पर शिंकन्जा कसने की तैयारी शुरू कर ली है। उन्होने पटवारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक स्तर पर प्रमाण देने के लिये निर्देशित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को पटवार मण्डल फतेहगढ ग्राम कोडियासर पंचायत लोरडीसर के खसरा 290/634, 487, 487/636 व 491 किस्म गैर मु. गौचर पर आंसिक अवैध काश्त करने की शिकायत ग्रामीणों एवं संरपच लोरडीसर के द्वारा मौके पर पटवारी से सर्वे करवाकर 91 में प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। इसे अत्यंत गम्भीरता से लेते हुए प्रशासन द्वारा चेतावनी दी है, कि अवैध काश्त करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही तथा इस संबंध में पटवारी को जांच रिपोर्ट एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के आवश्यक निर्देश दिये


