फलौदी। राजस्थान पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में 18 व 19 सितंबर को कोटा में आयोजित 30वीं राजस्थान राज्य स्तरीय सब जूनियर, जूनियर, सीनियर व मास्टर्स महिला-पुरुष क्लासिक बैंच प्रेस प्रतियोगिता में फलौदी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्थानीय अशोकाज जिम की पावर लिफ्टर जूही छंगाणी ने जूनियर वर्ग में अपने भार वर्ग में सर्वाधिक 80 किलोग्राम की बैंच प्रेस लगाकर स्वर्ण पदक जीता और प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूही की यह 80 किलो बैंच फलौदी जिले की ईक्यूप्ड महिला वर्ग में अब तक की सर्वाधिक लिफ्ट है, जो एक नया कीर्तिमान है। वहीं मास्टर्स वर्ग में हरी थानवी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता में पूरे राजस्थान से करीब 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। अशोकाज जिम के कोच अशोक व्यास ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर प्रसन्नता जताई और इसे जिले के लिए गर्व का क्षण बताया। विजेता खिलाड़ी अब जनवरी 2026 में हरियाणा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। फलौदी लौटने पर जिम सदस्यों ने विजेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया, वहीं जिम संरक्षक नरोत्तम व्यास ने उन्हें शाबाशी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

फलौदी के लिफ्टरों का दमखम: जूही छंगाणी ने गोल्ड, हरि थानवी ने रजत पदक जीता
					ram				
			
			
 

