जनाना अस्पताल में एक महिला के जेवर खुलवाकर ले गई अजनबी युवती

ram

टोंंक। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र (जनाना अस्पताल) में गुरूवार को एक महिला के जेवर खुलवाकर एक अजनबी युवती लेकर फरार हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनाना अस्पताल में पीडि़ता शांति देवी पत्नि गोपाल गुर्जर निवासी बेनपा गांव (दूनी) अपनी बहू को डिलेवरी कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। गुरूवार की दोपहर एक 35 वर्षीया युवती सलवार कमीज पहने उसके बेड पर आई एवं शान्ति देवी से बोली कि आपकी जांच की जायेगी, इसलिए आप अपने जेवरात खोलकर रख दो। शान्ति देवी ने अपने सोने के टोपिस एवं कानों की बालियां खोलकर बेड पर रख दिये, आरोपी युवती जांच के बहाने शान्ति देवी को लेकर वार्ड से बाहर आ गई तथा उसी वक्त बहाना बनाकर वापस वार्ड में जाकर वहां रखे उसके जेवरात लेकर फरार हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सहायक उप निरीक्षक रतन लाल मीणा मौके पर पहुंचे, जहां पीडि़ता से मामले की जानकारी लेकर आरोपी महिला की तलाश शुरू की गई। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। गौरतलब है कि जनाना अस्पताल में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण ऐसी घटनाऐं होती रहती है।
इनका कहना है:-
जनाना अस्पताल में छ: बड़े एवं दस छोटे सीसी टीवी लगाने के लिए जिला कलेक्टर से स्वीकृति मिल गई है, आचार संहिता की अवधि समाप्त होने के पश्चात अविलंब सीसी टीवी कैमरे लगाये जायेगें। अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था हेतु पांच गार्ड लगा रखें है। अस्पताल की पुलिस चौकी का स्टाफ नदारद रहता है। अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों को स्टाफ द्वारा समय-समय पर अन्जान व्यक्तियों से सावधान रहने के लिए अपील की जाती रही है।
बी. एल. मीणा
पीएमओ सआदत अस्पताल टोंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *