स्टॉप डायरिया अभियान नौनिहालों को बांटी जा रही जिंक की टेबलेट 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न होगा अभियान

ram

बालोतरा। बच्चों को डायरिया से मुक्त रखने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉप डायरिया अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत बच्चों को ओआरएस के पैकेट, जिंक टेबलेट सहित समस्त चिकित्सा संस्थानों में आईईसी कॉलोनी की स्थापना कर प्रचार-प्रसार गतिविधियां संचालित की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी ने बताया कि जिले में स्टॉप डायरिया अभियान 1 जुलाई से संचालित किया जा रहा है, जो 31 अगस्त तक जारी रहेगा। जिले में अब तक 40 हजार 631 बच्चों को ओआरएस के पैकेट और जिंक टेबलेट वितरित की जा चुकी हैं। जिला अस्पताल से लेकर गांव स्तर तक सभी राजकीय चिकित्सालयों, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों तथा आंगनबाडी केन्द्रों पर 463 ओआरएस जिंक कार्नर स्थापित किए गए हैं। इन ओआरएस एवं जिंक कॉर्नर पर अभियान के तहत ओआरएस पैकेट व जिंक टेबलेट वितरण के साथ-साथ उपचार के लिए आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को डायरिया के लक्षण और बचाव के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग का सहयोग भी लिया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि दो माह तक चलने वाले इस अभियान के तहत जिले में पांच वर्ष की उम्र से छोटे कुल 50 हजार बच्चों को ओआरएस पैकेट एवं जिंक टेबलेट का वितरण किया जाना तय किया गया है। इस अभियान के तहत अब तक जिले में जो बच्चे दस्त से ग्रस्त पाए गए, उन्हे समुचित उपचार दिया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि अभियान का उद्देश्य एक भी बच्चा डायरिया से ग्रसित न रहे, इसी भावना के साथ टीम हैल्थ बालोतरा धरातलीय स्तर पर काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *