नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान के पास तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के नजदीक अवैध निर्माण हटाने गई पुलिस और नगर निगम (MCD) की टीम पर आधी रात पथराव की घटना सामने आई। यह कार्रवाई दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर 6 जनवरी की देर रात करीब 1 बजे की गई। जानकारी के अनुसार मस्जिद और कब्रिस्तान से सटी जमीन पर बने बारात घर, डायग्नोस्टिक सेंटर और दुकानों को हटाने के लिए एमसीडी की ओर से 17 बुलडोजर लगाए गए थे। कार्रवाई के दौरान अचानक बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और भीड़ ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश करते हुए कर्मचारियों व पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े, जिसके बाद भीड़ को खदेड़ा गया। पथराव में 4 से 5 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को मामूली चोटें आने की सूचना है।
सेंट्रल रेंज के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस मधुर वर्मा ने बताया कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं। पूरे क्षेत्र को 9 जोन में बांटा गया है और हर जोन की जिम्मेदारी ADCP स्तर के अधिकारियों को सौंपी गई है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और वीडियो फुटेज के आधार पर पत्थरबाजों की पहचान की जाएगी।
वहीं डीसीपी निधिन वलसन ने कहा कि यह कार्रवाई हाईकोर्ट के स्पष्ट आदेश के तहत की जा रही है और अवैध निर्माण हटाने का अभियान अभी भी जारी है। प्रशासन की ओर से कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है।

दिल्ली में अवैध निर्माण हटाने पहुंची MCD–पुलिस टीम पर पथराव, हालात काबू में; आंसू गैस का इस्तेमाल
ram


