नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी का रुख बना हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत भी मजबूती के साथ हुई थी। बाजार खुलने के तुरंत बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल में गिरावट भी आई। राहत की बात यही रही कि लाल निशान में पहुंचने के पहले ही लिवालों ने मोर्चा संभाल लिया। पहले 10 मिनट के कारोबार में ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसकी वजह से इन दोनों सूचकांकों की चाल में दोबारा तेजी आ गई। सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.37 प्रतिशत और निफ्टी 0.40 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एनटीपीसी, भारती एयरटेल और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 1.80 प्रतिशत से लेकर 1.11 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज, एशियन पेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और टाटा मोटर्स के शेयर 0.94 प्रतिशत से लेकर 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे।
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी उछले
ram